बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें इसके फायदे||Aayurved Gyan

बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें इसके फायदे

दोस्तों आंवला और शहद इन दोनों का आयुर्वेद में एक अलग ही स्थान है| शहद खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है इसके गुण उससे कहीं ज्यादा असरकारक हैं| और आंवला अपने आप में विटामिन c का एक स्रोत छुपाए हुए हैं जो की बॉडी की बहुत सारी जरूरतों को पूरा करता है| आज हम आपको इस पोस्ट में इनका अलग-अलग उपयोग नहीं इनका एक साथ उपयोग बताने जा रहे हैं जिससे इनके फायदे भी बढ़ जाते हैं|
बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें इसके फायदे||Aayurved Gyan

आप एक बर्तन में शहद निकाल कर रख ले और फिर उसमें आंवले की गुठली निकालकर आंवले को डाल दें| कुछ दिन तक इस बर्तन को ढककर अच्छे से रख दें| दोस्तों कुछ दिन बाद आप देखेंगे इसका मुरब्बा बन गया है| स्मृति को आप सुबह के समय कहां है और देखें आपके शरीर पर इसके क्या प्रभाव पड़ेंगे
बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें इसके फायदे||Aayurved Gyan

स्मृति की जो चासनी देती है अगर उसको बालों में लगाया जाए तो पहला आपके बहुत मुलायम हो जाएंगे| पर ध्यान रहे लगाने के 10 मिनट बाद आपको इसे सिंपल पानी में धोना | इस मुरब्बे का सेवन रोज सुबह करने से आपकी स्किन में निखार आता है और आपका चेहरा बिल्कुल दमक जाता है|
आंवला और शहद का नियमित सेवन आपको एसिडिटी की प्रॉब्लम से दूर रखता है और अगर वह तो खत्म कर देता है और इससे पाचन क्रिया भी अच्छी हो जाती है| इस मिश्रण के सेवन से नाक, कान और गले मैं होने वाली परेशानी में फायदा मिलता है| कल सबसे बड़ा लाभ गर्मी में है यह दिन भर आपकी बॉडी को ठंडा रखता है जिससे बाहर का तापमान आपका कुछ नहीं कर सकता और हिट स्टॉक से बचाता है

बवासीर : आंवला को पीसकर उस पीठी को एक मिट्टी के बर्तन में लेप कर देना चाहिए। फिर उस बरतन में छाछ भरकर उस छाछ को रोगी को पिलाने से बवासीर में लाभ होता है। बवासीर के मस्सों से अधिक रक्तस्राव होता हो, तो 3 से 8 ग्राम आंवला चूर्ण का सेवन दही की मलाई के साथ दिन में दो-तीन बार करना चाहिए।
अतिसार : 5-6 नग आंवलों को जल में पीसकर रोगी की नाभि के आसपास लेप कर दें और नाभि की थाल में अदरक का रस भर दें। इस प्रयोग से अत्यन्त भयंकर अतिसार का भी नाश होता है।
कुष्ठ : आंवला और नीम के पत्ते को समभाग में महीन चूर्ण करें। इसे 2 से 6 ग्राम या 10 ग्राम तक रोजाना सुबह चाटने से भयंकर गलित कुष्ठ में भी शीघ्र लाभ होता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बालों को झड़ने से रोकने के प्राकृतिक उपचार

इन 3 चीजों को लगाने से दाद,खाज,खुजली हो जाते हैं जड़ से खत्म

बिल्ली घर में आकर देती है यह संकेत, पहचान गए तो बच सकते हैं आप