इन 3 चीजों को लगाने से दाद,खाज,खुजली हो जाते हैं जड़ से खत्म

इन 3 चीजों को लगाने से दाद,खाज,खुजली हो जाते हैं जड़ से खत्म

प्रिय पाठको गर्मियों के दिनों में हमें बहुत ज्यादा पसीना आता है. जिस कारण हमारे शरीर के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं.और खुजली की समस्या होने लगती है. किसी-किसी लोगों के ये खुजली दाद भी बन जाते हैं. जिसमें बहुत जलन होती है, और इसका इलाज सही समय पर नहीं किया जाए तो यह दाद खुजली की समस्या बढ़ती रहती है. और एक बड़ी समस्या बन जाती है. आज की जानकारी में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जिसे लगाने से दाद खाज खुजली की समस्या हमेशा के लिए जड़ से खत्म हो जाएगी.
daad-khaj-khujli-ka-ilaj-gharelu-upay-dawa-desi-nuskhe



आइए जानते हैं इस चीज के बारे में,


20 ग्राम अजवाइन लेकर 100 ग्राम पानी में उबालें.इस पानी को खुजली वाले स्थान पर डालें.और अतिरिक्त गर्म पानी लेकर उसमें अजवाइन पीस लें फिर खुजली वाले स्थान पर इसका लेप करें. इससे आपकी खुजली हमेशा के लिए दूर हो जाएगी.

.जिन लोगों को गर्मियों में रैशेस की समस्या होती है. वे लोग एलोवेरा जेल लगाएं. एलोवेरा जेल से त्वचा को ठंडक पहुंचता है. और खुजली भी दूर हो जाती हैं.
how-to-remove-fangal-infection

केला भी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है. यदि आपके केला को नींबू के रस में मिलाकर खुजली वाले स्थान पर लगाते हैं तो, उससे भी खुजली तुरंत दूर हो जाती है.

जिन्हें भी खुजली जैसी समस्या हो गयी हो उन्हें सबसे पहले नहाते समय साबुन, शैम्पू का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

अगर पुराना दाद खाज खुजली है तो एंटी फंगल क्रीम का इस्तेमाल लगातार करना चाहिए.

एक्जीमा में समुंद्र के पानी से नहाना बेहतर होगा.

ऐसी स्थिति में आप नमक का सेवन बंद कर दे. अगर ज्यादा जरुरी हो तो ही कम से कम मात्रा का सेवन करें.

. पानी में नीम के पत्तों को उबालकर ही स्नान करें.

दाद, खाज, खुजली में खट्टे, चटपटे व् मीठे चीजों से बचें.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बालों को झड़ने से रोकने के प्राकृतिक उपचार

बिल्ली घर में आकर देती है यह संकेत, पहचान गए तो बच सकते हैं आप